भारतीय रिज़र्व बैंक प्रत्येक शनिवार को प्रत्यावर्तनीय रिपो और सीमांत स्थायी सुविधा परिचालन आयोजित करेगा
20 फरवरी 2015 भारतीय रिज़र्व बैंक प्रत्येक शनिवार को प्रत्यावर्तनीय रिपो और 22 अगस्त 2014 को घोषित संशोधित चलनिधि प्रबंध ढांचे के अंतर्गत आसान परिचालन की सुविधा प्रदान करने के एक और उपाय के रूप में भारतीय रिज़र्व बैंक ने 21 फरवरी 2015 से सभी शनिवारों को प्रत्यावर्तनीय रिपो और सीमांत स्थायी सुविधा (एमएसएफ) परिचालन आयोजित करने का निर्णय लिया है। शनिवार के दिन किए जाने वाले प्रत्यावर्तनीय रिपो और एमएसएफ परिचालन सामान्यतः दो दिन के लिए होगा और उसका प्रत्यावर्तन आने वाले सोमवार को होगा। यदि सोमवार को आरटीजीएस अवकाश है तो प्रत्यावर्तन अगले आरटीजीएस कार्यदिवस को होगा। सभी शनिवारों को परिचालनों का समय अपराह्न 2.00 बजे से अपराह्न 2.30 बजे के बीच होगा। अजीत प्रसाद प्रेस प्रकाशनी : 2014-2015/1760 |
पृष्ठ अंतिम बार अपडेट किया गया: