भारतीय रिज़र्व बैंक ने उपभोक्ता विश्वास सर्वेक्षण (सीसीएस) का 17 वां दौर शुरू किया - मई 2014
2 मई 2014 भारतीय रिज़र्व बैंक ने उपभोक्ता विश्वास सर्वेक्षण (सीसीएस) का 17 वां दौर शुरू किया - मई 2014 भारतीय रिज़र्व बैंक जून 2010 से तिमाही आधार पर परिवार उपभोक्ता विश्वास सर्वेक्षण (सीसीएस) आयोजित कर रहा है। इस सर्वेक्षण का लक्ष्य 6 महानगरों अर्थात् बंगलुरु, चेन्नै, हैदराबाद, कोलकाता, मुंबई और नई दिल्ली से प्रतिक्रिया देने वाले लगभग 5400 लोगों का वस्तुनिष्ठ आकलन करना है। रिज़र्व बैंक द्वारा इस सर्वेक्षण के परिणामों का उपयोग मौद्रिक नीति निर्माण के लिए महत्वपूर्ण इनपुट के रूप में किया जा रहा है। इस सर्वेक्षण में आर्थिक स्थिति, पारिवारिक परिस्थिति, आय और व्यय, मूल्यों और रोजगार संभावनाओं पर अवधारणा, स्वर्ण, कार, आवास, टिकाऊ सामान आदि जैसी प्रमुख खरीद के लिए परिव्यय से संबंधित प्रश्नों पर प्रतिक्रिया प्राप्त की गई हैं। सर्वेक्षण का 17 वां दौर 1 मई 2014 को शुरू किया जा चुका है। सर्वेक्षण के इस दौर के क्षेत्र कार्य के आयोजन के लिए भारतीय रिज़र्व बैंक की तरफ से मेसर्स सिग्मा रिसर्च एंड कन्सल्टिंग प्रा. लि., को नियुक्त किया गया है। इस प्रयोजन के लिए एजेंसी प्रतिक्रिया देने वालों से संपर्क करेगी और चयनित लोगों से अपनी प्रतिक्रिया उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया गया है। अन्य व्यक्ति जिनसे एजेंसी संपर्क नहीं कर पाएगी, वे भी लिंक से सर्वेक्षण अनुसूची डाउनलोड करके सर्वेक्षण के इस दौर में भाग ले सकते हैं। भरी हुई सर्वेक्षण अनुसूची नीचे दिए गए संपर्क ब्योरे के अनुसार हमें ई-मेल से भेजी जा सकती है। किसी भी प्रश्न/स्पष्टीकरण के लिए कृपया निम्नलिखित पते पर संपर्क करें: निदेशक, सांख्यिकी और सूचना प्रबंध विभाग, भारतीय रिज़र्व बैंक, नई दिल्ली, 6 संसद मार्ग, नई दिल्ली-110001, फोनः011-23716327, फैक्स: 011-23356628; ई-मेल. अजीत प्रसाद प्रेस प्रकाशनी : 2013-2014/2120 |
पृष्ठ अंतिम बार अपडेट किया गया: