पृष्ठ
भारतीय रिज़र्व बैंक की आधिकारिक वेबसाइट
80816069
07 फ़रवरी 2017 को प्रकाशित
मौद्रिक नीति वक्तव्य के दिनों को स्थिर दर एलएएफ रेपो विंडो समयावधि
07 फरवरी 2017 मौद्रिक नीति वक्तव्य के दिनों को स्थिर दर एलएएफ रेपो विंडो समयावधि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने नवंबर 30, 2015 की प्रेस प्रकाशनी के अनुक्रम में, मौद्रिक नीति वक्तव्य के दिनों पर स्थिर दर एलएएफ रेपो विंडो को पूर्वाह्न 9:00 बजे से अपराह्न 2:00 बजे तक खुली रखने का निर्णय लिया है जो कि 08 फरवरी 2017 के मौद्रिक नीति वक्तव्य से प्रभावी होगा। अन्य दिनों को स्थिर दर एलएएफ रेपो विंडो का पूर्वाह्न 9:00 बजे से अपराह्न 3:00 बजे के बीच परिचालन किया जाना जारी रहेगा। अजीत प्रसाद प्रेस प्रकाशनी: 2016-2017/2115 |
प्ले हो रहा है
सुनें
पृष्ठ अंतिम बार अपडेट किया गया:
क्या यह पेज उपयोगी था?