पृष्ठ
भारतीय रिज़र्व बैंक की आधिकारिक वेबसाइट
80692575
30 नवंबर 2015 को प्रकाशित
मौद्रिक नीति समीक्षा की तारीखों पर स्थायी दर चलनिधि समायोजन सुविधा (एलएएफ) विंडो
30 नवंबर 2015 मौद्रिक नीति समीक्षा की तारीखों पर भारतीय रिज़र्व बैंक ने 30 नवंबर 2015 से स्थायी चलनिधि समायोजन सुविधा (एलएएफ) और सीमांत स्थायी सुविधा (एमएसएफ) विंडो के समय में विस्तार किया जिससे कि पात्र बाजार सहभागियों को परिचालन का अधिक लचीलापन प्रदान किया जा सके। इसके अतिरिक्त, यह भी निर्णय लिया गया है कि एलएएफ रिपो विंडो को 1 दिसंबर 2015 से शुरू करते हुए मौद्रिक नीति समीक्षा वाले दिन पूर्वाह्न 9 बजे से पूर्वाह्न 10.30 बजे तक खुला रखा जाए। अन्य दिनों यह विंडो पूर्वाह्न 9 बजे से अपराह्न 3 बजे के बीच परिचालित होती रहेगी। अजीत प्रसाद प्रेस प्रकाशनी: 2015-2016/1274 |
प्ले हो रहा है
सुनें
पृष्ठ अंतिम बार अपडेट किया गया:
क्या यह पेज उपयोगी था?