पृष्ठ
भारतीय रिज़र्व बैंक की आधिकारिक वेबसाइट
80928971
22 मार्च 2021 को प्रकाशित
भारत सरकार की दिनांकित प्रतिभूतियों की जी-सेक नीलामी निरस्त
22 मार्च 2021 भारत सरकार की दिनांकित प्रतिभूतियों की जी-सेक नीलामी निरस्त भारत सरकार की दिनांकित प्रतिभूतियों के लिए 01 फरवरी 2021 के संशोधित निर्गम कैलेंडर के अनुसार, अगली नीलामी 26 मार्च 2021 को आयोजित की जाएगी। नकद शेष की स्थिति की समीक्षा करने पर, भारत सरकार ने उपरोक्त अनुसूचित नीलामी को रद्द करने का निर्णय लिया है। (योगेश दयाल) प्रेस प्रकाशनी : 2020-2021/1281 |
प्ले हो रहा है
सुनें
पृष्ठ अंतिम बार अपडेट किया गया:
क्या यह पेज उपयोगी था?