दूसरी छमाही (फरवरी - मार्च 2021) की शेष अवधि के लिए विपणन योग्य दिनांकित प्रतिभूतियों के निर्गम हेतु संशोधित कैलेंडर
1 फरवरी 2021 दूसरी छमाही (फरवरी - मार्च 2021) की शेष अवधि के लिए केंद्रीय बजट 2021-22 में घोषित सकल बाजार उधारी के संशोधित अनुमान के आधार पर, भारत सरकार ने भारतीय रिज़र्व बैंक के परामर्श से, राजकोषीय 2020-21 की दूसरी छमाही की शेष अवधि (01 फरवरी-31 मार्च 2021) के लिए सरकार की दिनांकित प्रतिभूतियों के निर्गम हेतु सांकेतिक कैलेंडर को संशोधित करने का निर्णय लिया है। संशोधित निर्गम कैलेंडर निम्नानुसार है:
2. जैसाकि अब तक होता रहा है, इस कैलंडर में समाहित सभी नीलामियों में गैर-प्रतिस्पर्धी बोली योजना की सुविधा रहेगी जिसके अंतर्गत अधिसूचित राशि का 5 प्रतिशत निर्दिष्ट खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित रहेगा। 3. विगत की भांति, भारत सरकार के पास यह छूट होगी कि वह भारतीय रिज़र्व बैंक के परामर्श से भारत सरकार की आवश्यकताओं, उभरती बाज़ार स्थितियों तथा अन्य संबद्ध कारकों को ध्यान में रखते हुए बाजार को विधिवत सूचना देकर अधिसूचित राशि के संदर्भ में उपर्युक्त कैलेंडर, निर्गम अवधि, परिपक्वता, आदि में आशोधन कर सके और गैर-मानक परिपक्वता वाली लिखतों और अस्थिर दर बांड(एफआरबी) सहित विभिन्न प्रकार की लिखतें, सीपीआई लिंक्ड मुद्रास्फीति लिंक्ड बांड जारी कर सकें। बीच में अवकाश का दिन आने जैसे कारणों सहित परिस्थितियों की आवश्यकता के अनुसार इस कैलेंडर में बदलाव किया जा सकता है। ऐसे परिवर्तनों को प्रेस प्रकाशनी के माध्यम से सूचित किया जाएगा। 4. भारत सरकार के पास यह अधिकार सुरक्षित है कि वह भारतीय रिज़र्व बैंक के परामर्श से नीलामी अधिसूचना में सूचित प्रतिभूतियों में से किसी एक अथवा अधिक के लिये, प्रत्येक के लिए ₹2,000 करोड़ तक का अतिरिक्त अभिदान बनाए रखने के लिए ग्रीन-शू विकल्प का उपयोग कर सकता है। 5. भारतीय रिज़र्व बैंक महीने के हर तीसरे सोमवार को नीलामी के माध्यम से प्रतिभूतियों के स्विच का भी आयोजन करेगा। यदि तीसरे सोमवार की छुट्टी है, तो महीने के चौथे सोमवार को स्विच नीलामी आयोजित की जाएगी। 6. दिनांकित प्रतिभूतियों की नीलामी 27 मार्च 2018 को भारत सरकार द्वारा जारी और समय-समय पर यथासंशोधित सामान्य अधिसूचना एफ.सं.4 (2)-डब्ल्यूएंडएम/2018 में विनिर्दिष्ट निबंधन एवं शर्तों के अधीन होगी। (योगेश दयाल) प्रेस प्रकाशनी: 2020-2021/1029 |
पृष्ठ अंतिम बार अपडेट किया गया: