मृत जमाकर्ताओं के संबंध में दावों का निपटान - प्रक्रिया का सरलीकरण – दावा फॉर्म बैंक के वेबसाईट पर रखा जाना
आरबीआई/2013-14/229 05 सितंबर 2013 मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदया / महोदय, मृत जमाकर्ताओं के संबंध में दावों का निपटान - प्रक्रिया का कृपया 21 जनवरी 2013 का हमारा परिपत्र सं.शबैंवि.बीपीडी.(पीसीबी).परि.सं.32/13.01.000/2012-13 देखें जिसके माध्यम से सभी शहरी सहकारी बैंकों से उनकी शाखाओं को हमारे 14 जुलाई 2005 के परिपत्र शबैंवि.बीपीडी परि.सं.4/13.01.00/2005-06 में निर्धारित अनुसार मृत जमाकर्ताओं के संबंध में दावों के निपटान के संदर्भ में सरलीकृत प्रक्रिया का पालन करने के लिए अनुदेश देने हेतु सूचित किया गया था। 2. इसके आगे, मृत जमाकर्ताओं के संबंध में दावों का समय पर सहज रूप से निपटान सुनिश्चित करने की दृष्टि से मृत जमाकर्ताओं के खाते (तों) के संबंध में दावे का फॉर्म उक्त प्रयोजन के लिए बैंक/ शाखाओं से संपर्क करने वाले किसी व्यक्ति/ यों को उपलब्ध कराने के लिए बैंकों को सूचित किया जाता है। शहरी सहकारी बैंक जिनके पास अपनी वेबसाईट है, वे दावा फॉर्म अपनी वेबसाईट में प्रकट रूप में डाल दें ताकि मृत जमाकर्ताओं के दावेदार बैंक के समक्ष दावा प्रस्तुत करने के लिए फॉर्म प्राप्त करने हेतु संबंधित बैंक/ शाखा में गए बिना उसे वेबसाईट पर देखकर डाऊनलोड कर सकें। भवदीय, (ए.के.बेरा) |
पृष्ठ अंतिम बार अपडेट किया गया: