तीन और बैंकों को प्राथमिक व्यापारी का कारोबार करने के लिए प्राधिकृत किया
25 अगस्त 2006
तीन और बैंकों को प्राथमिक व्यापारी का कारोबार करने के लिए प्राधिकृत किया
सोमवार, दिनांक 28 अगस्त 2006 से तीन और बैंकों को नामतः हाँगकाँग एण्ड शंघाय बैंकिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड, बैंक ऑफ अमरीका, एन.ए. और जे.पी.मोरगन चेस बैंक, एन.ए. को प्राथमिक व्यापारी का कारोबार शुरू करने के लिए प्राधिकृत किया गया है। साथ-ही साथ प्राधिकृत व्यापारी के रूप में एचएसबीसी प्राइमरी डिलरशिप (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड , बैंक ऑफ अमरीका सेक्योरिटिज़ (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड और जे.पी.मोरगन सेक्योरिटिज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को दिया गया प्राधिकार समाप्त कर दिया गया है।
रिज़र्व बैंक ने वर्ष 2005-06 के लिए जारी अपने वार्षिक नीतिगत वक्तव्य में घोषणा की थी कि जो बैंक न्यूनतम मानदण्ड पूरे करेंगे उन्हें शामिल करने के लिए प्राथमिक व्यापारी कारोबार के अनुमत ढांचे में विस्तार किया जाएगा। तदनुसार, रिज़र्व बैंक ने विभागीय रूप से प्राथमिक व्यापारी कारोबार प्रारंभ करने हेतु बैंकों के लिए पात्रता मानदंड विषयक मार्गदर्शी सिद्धांत दिनांक 27 फरवरी 2006 को जारी किए थे।
पी.वी.सदानंदन
प्रबंधक
प्रेस प्रकाशनी : 2006-2007/284
पृष्ठ अंतिम बार अपडेट किया गया: