भारत सरकार के खज़ाना बिलों के नीलामी का संशोधित कैलेंडर
24 फरवरी 2023 भारत सरकार के खज़ाना बिलों के नीलामी का संशोधित कैलेंडर केंद्र सरकार की नकद स्थिति की समीक्षा करने के बाद, भारतीय रिज़र्व बैंक ने भारत सरकार के परामर्श से वर्ष 2022-23 की शेष अवधि के लिए खजाना बिलों के निर्गम हेतु राशि में निम्नानुसार संशोधन किया है:
2. भारत सरकार के परामर्श से भारतीय रिज़र्व बैंक के पास, भारत सरकार की आवश्यकताओं, उभरती बाजार स्थितियों और अन्य प्रासंगिक कारकों के आधार पर खज़ाना बिलों की अधिसूचित राशि और समय-सारणी में बाजार को उचित सूचना देने के बाद संशोधन करने की छूट होगी। इस तरह, यदि बीच में पड़ने वाली छुट्टियों के कारणों सहित ऐसी कोई परिस्थिति उत्पन्न होती है तो इस कैलेंडर में परिवर्तन किया जा सकता है। यदि ऐसा कोई परिवर्तन होगा तो उसे प्रेस प्रकाशनियों के माध्यम से सूचित किया जाएगा। 3. खज़ाना बिलों की नीलामी भारत सरकार द्वारा 27 मार्च 2018 को जारी तथा समय-समय पर यथासंशोधित सामान्य अधिसूचना सं. फा.4(2)-डब्ल्यूएण्डएम/2018 में विनिर्दिष्ट नियमों एवं शर्तों के अधीन होगी। (योगेश दयाल) प्रेस प्रकाशनी: 2022-2023/1783 |
पृष्ठ अंतिम बार अपडेट किया गया: