पृष्ठ
भारतीय रिज़र्व बैंक की आधिकारिक वेबसाइट
99052660
05 अगस्त 2002 को प्रकाशित
इलेक्ट्रॉनिक मनी पर कार्यदल की रिपोर्ट
इलेक्ट्रॉनिक मनी पर कार्यदल की रिपोर्ट
5 अगस्त 2002
भारत में भविष्य में ई-मनी के बढ़ते हुए प्रयोग के कारण भुगतान आदत तथा मौद्रिक नीति की प्रेषण प्रणाली पर व्यापक परिणाम हो सकते हैं। इन मामलों की जांच करने के लिए भारतीय रिज़र्व बैंक ने बाज़ार सहभागियों और भारतीय रिज़र्व बैंक के अधिकारियों को लेकर एक कार्यदल गठित किया था। इस कार्यदल के अध्यक्ष श्री ज़रीर जे. कामा, मुख्य कार्यपालक अधिकारी, हांगकांग एंड शांघाइ बैंकिंग कार्पोरेशन थे। कार्यदल ने 11 जुलाई 2002 को अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की।
यह रिपोर्ट भारतीय रिज़र्व बैंक की वेबसाइट
www.rbi.org.in पर रखी गयी है। भारतीय रिज़र्व बैंक इस मामले में helpmpd@rbi.org.in या मौद्रिक नीति विभाग, भारतीय रिज़र्व बैंक, 24वीं मंज़िल, केंद्रीय कार्यालय, मुंबई पर बाज़ार सहभागियों के अभिमतों का स्वागत करेगा।अल्पना किल्लावाला
महाप्रबंधक
प्रेस प्रकाशनी : 2002-2003/130
प्ले हो रहा है
सुनें
पृष्ठ अंतिम बार अपडेट किया गया:
क्या यह पेज उपयोगी था?