पृष्ठ
भारतीय रिज़र्व बैंक की आधिकारिक वेबसाइट
80697252
17 फ़रवरी 2016 को प्रकाशित
भारतीय रिज़र्व बैंक आरटीजीएस-कार्यदिवस-मुंबई में अवकाश के दिनों को प्रतिवर्ती रिपो और एमएसएफ परिचालन करेगा
17 फरवरी 2016 भारतीय रिज़र्व बैंक आरटीजीएस-कार्यदिवस-मुंबई में अवकाश के दिनों को बाज़ार के सहभागियों के लिए चलनिधि प्रबंध को सुसाध्य बनाने तथा चलनिधि के परिचालनों को भुगतान प्रणालियों के कार्यसंचालन के साथ व्यवस्थित करने की दृष्टि से भारतीय रिज़र्व बैंक ने यह निर्णय लिया है कि मुंबई में अवकाश के ऐसे सभी दिनों को प्रतिवर्ती रिपो और एमएसएफ परिचालन किया जाए, जब आरटीजीएस का परिचालन चालू रहता हो। यह परिवर्तन 19 फरवरी 2016 से प्रभावी होगा। ऐसे अवकाशों के दिन इस प्रकार के प्रतिवर्ती रिपो/एफएसएफ परिचालनों का कार्यसमय शाम 5:30 बजे से 7:30 बजे के बीच होगा। अजीत प्रसाद प्रेस प्रकाशनी: 2015-2016/1951 |
प्ले हो रहा है
सुनें
पृष्ठ अंतिम बार अपडेट किया गया:
क्या यह पेज उपयोगी था?