पृष्ठ
भारतीय रिज़र्व बैंक की आधिकारिक वेबसाइट
79934662
12 फ़रवरी 2015 को प्रकाशित
भारतीय रिज़र्व बैंक आज अपराह्न 4.00 से 4.30 के बीच चलनिधि समायोजन सुविधा के अंतर्गत ₹ 10,000 करोड़ की ओवरनाइट रिवर्स रिपो नीलामी आयोजित करेगा
12 फरवरी 2015 भारतीय रिज़र्व बैंक आज अपराह्न 4.00 से 4.30 के बीच चलनिधि समायोजन भारतीय रिज़र्व बैंक आज (12 फरवरी 2015 गुरुवार ) ₹ 10,000 करोड़ की अधिसूचित राशि के लिए ओवरनाइट रिवर्स रिपो परिवर्तनीय दर नीलामी आयोजित करेगा। यह नीलामी सावधि रिपो नीलामियों पर 13 फरवरी 2014 को जारी संशोधित दिशानिर्देशों के अनुसार अपराह्न 4.00 बजे से 4.30 बजे के बीच आयोजित की जाएगी। सफल बोलीकर्ता संबंधित प्रस्तावित दरों पर आबंटन प्राप्त करेंगे। रिपो दर पर या उससे उच्च दर के प्रस्तावों को स्वीकार नहीं किया जाएगा। इस ओवरनाइट रिवर्स रिपो का प्रत्यावर्तन 13 फरवरी 2015 (शुक्रवार) को होगा। अजीत प्रसाद प्रेस प्रकाशनी : 2014-2015/1702 |
प्ले हो रहा है
सुनें
पृष्ठ अंतिम बार अपडेट किया गया:
क्या यह पेज उपयोगी था?