पृष्ठ
भारतीय रिज़र्व बैंक की आधिकारिक वेबसाइट
80070850
15 फ़रवरी 2017 को प्रकाशित
भारतीय रिज़र्व बैंक 16 फरवरी 2017 को चलनिधि समायोजन सुविधा के अंतर्गत ओवरनाइट, 7 दिवसीय और 14 दिवसीय और 28 दिवसीय परिवर्तनीय दर प्रतिवर्ती रिपो नीलामी आयोजित करेगा
15 फरवरी 2017 भारतीय रिज़र्व बैंक 16 फरवरी 2017 को चलनिधि समायोजन सुविधा के अंतर्गत भारतीय रिज़र्व बैंक गुरुवार 16 फरवरी 2017 को निम्नानुसार परिवर्तनीय दर प्रतिवर्ती रिपो नीलामी आयोजित करेगा। यह नीलामी सावधि रिपो नीलामियों पर 13 फरवरी 2014 को जारी संशोधित दिशानिर्देशों के अनुसार आयोजित की जाएगी।
2. सफल बोलियों को उनकी संबंधित प्रस्तावित दरों पर स्वीकृत कर लिया जाएगा । 3. रेपो दर या उससे उच्च दर की बोलियों को अस्वीकृत किया जाएगा । अजीत प्रसाद प्रेस प्रकाशनी: 2016-2017/2203 |
प्ले हो रहा है
सुनें
पृष्ठ अंतिम बार अपडेट किया गया:
क्या यह पेज उपयोगी था?