भारतीय रिज़र्व बैंक ने अपनी साइट पर मुद्रा परिवर्तन गतिविधियों संबंधी अनुदेशों पर एक ड्राफ्ट ज्ञापन जारी किया
26 सितंबर 2008
भारतीय रिज़र्व बैंक ने आज अपनी वेबसाइट पर संपूर्ण मुद्रा परिवर्तकों (एफएफएमसी)/प्राधिकृत व्यापारी (एडी) श्रेणी II द्वारा की जा रही मुद्रा परिवर्तन की गतिविधियों से संबंधी अनुदेशों पर एक ड्राफ्ट ज्ञापन जनता के अभिमतों के लिए रखा। कृपया अपने अभिमत 3 अक्तूबर 2008 को अथवा उससे पूर्व डाक द्वारा प्रभारी मुख्य महाप्रबंधक, भारतीय रिज़र्व बैंक, विदेशी मुद्रा विभाग, विदेशी मुद्रा बाज़ार प्रभाग, 5वीं मंज़िल, अमर भवन, केंद्रीय कार्यालय, फोर्ट, मुंबई-400001 को भेजें अथवा फैक्स नं.022-22610580 द्वारा भेजें अथवा इ-मेल करें। मुद्रा परिवर्तन कारोबार में लगातार हो रही वृद्धि और कुछ एफएफएमसी का प्राधिकृत व्यापारी श्रेणी II में उन्नयन तथा धन-शोधन निवारण के दिशानिर्देशों सहित मुद्रा परिवर्तन गतिविधियों पर समय-समय पर जारी विभिन्न अनुदेशों को ध्यान में रखते हुए वर्तमान अनुदेशों को युक्तिसंगत बनाने और समेकित करने की आवश्यकता थी। अत: वर्तमान अनुदेशों में कतिपय प्रस्तावित बदलाव के साथ एक प्रारूप ज्ञापन तैयार किया गया है। जी.रघुराज प्रेस प्रकाशनी : 2008-2009/395 |
पृष्ठ अंतिम बार अपडेट किया गया: