भारतीय रिज़र्व बैंक ने की 28-दिवसीय परिवर्तनीय दर रेपो नीलामी और भारत सरकार की दिनांकित प्रतिभूतियों की ओएमओ खरीद की घोषणा
02 दिसंबर 2015 भारतीय रिज़र्व बैंक ने की 28-दिवसीय परिवर्तनीय दर रेपो नीलामी और भारतीय रिज़र्व बैंक ने चलनिधि की विद्यमान और उभरती परिस्थिति के सामयिक मूल्यांकन के आधार पर निम्नलिखित परिचालन आयोजित करने का निर्णय लिया है : 1. दिनांक 04 दिसंबर 2015 (शुक्रवार) को ₹ 250 बिलियन की अधिसूचित राशि के लिए 28-दिवसीय परिवर्तनीय दर रेपो नीलामी। यह नीलामी सावधि रिपो नीलामियों पर 13 फरवरी 2014 को जारी संशोधित दिशानिर्देशों के अनुसार अपराह्न 12.30 बजे से 1.00 बजे के बीच आयोजित की जाएगी। सफल बोलीकर्ता संबंधित प्रस्तावित दरों पर आबंटन प्राप्त करेंगे। रेपो दर या उससे कम दर के प्रस्तावों को स्वीकार नहीं किया जाएगा। इस 28-दिवसीय परिवर्तनीय दर रेपो का प्रत्यावर्तन 1 जनवरी 2016 (शुक्रवार) को होगा। 2. 07 दिसंबर 2015 (सोमवार) को एकाधिक मूल्य पद्धति का प्रयोग करते हुए नीलामी के माध्यम से ₹ 100 बिलियन की सकल राशि के लिए निम्नलिखित सरकारी प्रतिभूतियों की खरीद कर खुले बाज़ार के परिचालन।
₹ 100 बिलियन की समग्र सकल उच्चतम सीमा बास्केट में शामिल सभी प्रतिभूतियों पर लागू है। प्रतिभूतिवार कोई अधिसूचित राशि नहीं है। रिज़र्व बैंक के पास निम्नलिखित अधिकार सुरक्षित हैं :
पात्र प्रतिभागी अपनी बोलियां भारतीय रिज़र्व बैंक कोर बैंकिंग समाधान (ई-कुबेर) प्रणाली पर इलेक्ट्रॉनिक स्वरूप में 07 दिसंबर 2015 (सोमवार) को पूर्वाह्न 10.30 बजे और मध्याह्न 12.00 बजे के बीच प्रस्तुत करें। सिस्टम की खराबी के मामले में ही भौतिक प्रस्ताव स्वीकार किए जाएंगे। ऐसा भौतिक प्रस्ताव वित्तीय बाज़ार परिचालन विभाग (ई-मेल : फोन नंबर : 022-2263 0982) को भारतीय रिज़र्व बैंक की वेबसाइट (www.rbi.org.in) पर उपलब्ध निर्धारित प्रपत्र में प्रस्तुत किया जाना चाहिए। इस नीलामी का परिणाम उसी दिन घोषित किया जाएगा तथा सफल प्रस्तावकर्ताओं को 08 दिसंबर 2015 (मंगलवार) को बैंकिंग कार्य समय के दौरान भुगतान किया जाएगा। सफल प्रस्तावकर्ता यह नोट करें कि 08 दिसंबर 2015 (मंगलवार) को मध्याह्न 12.00 बजे तक उनके एसजीएल खाते में प्रतिभूतियों की अपेक्षित राशि उपलब्ध रहे। अजीत प्रसाद प्रेस प्रकाशनी: 2015-2016/1301 |
|||||||||||||||
पृष्ठ अंतिम बार अपडेट किया गया: