भारत सरकार की नकदी और ऋण प्रबंधन पर निगरानी समूह की आज बैठक हुई
21 जुलाई 2011 भारत सरकार की नकदी और ऋण प्रबंधन पर निगरानी समूह की आज बैठक हुई नकदी और ऋण प्रबंधन पर निगरानी समूह की आज नई दिल्ली में बैठक हुई। सरकार की नकदी की स्थिति और बाज़ार उधार की समीक्षा की गई। यह निर्णय लिया गया है कि इससे पूर्व जारी पहली छमाही (अप्रैल-सितंबर 2011) के उधार सारणी के संदर्भ में दिनांकित प्रतिभूतियों के माध्यम से बाज़ार उधारों की राशि में कोई परिवर्तन नहीं होगा। तथापि, भारत सरकार के परामर्श से भारतीय रिज़र्व बैंक ने निर्णय लिया है कि नकदी प्रवाह को नियमित करने के लिए 23 सितंबर 2011 को समाप्त सप्ताह के लिए दिनांकित प्रतिभूति अनुसूची की नीलामी को 19 अगस्त 2011 को समाप्त सप्ताह में किया जाए। यह भी निर्णय लिया गया कि यदि कोई नकदी प्रवाह में अस्थायी असंतुलन है तो उसका प्रबंधन नकदी प्रबंध बिल (सीएमबी) के माध्यम से किया जाए। आर.आर.सिन्हा प्रेस प्रकाशनी : 2011-2012/116 |
पृष्ठ अंतिम बार अपडेट किया गया: