पृष्ठ
भारतीय रिज़र्व बैंक की आधिकारिक वेबसाइट
80470715
01 नवंबर 2007 को प्रकाशित
विदेशी संस्थागत निवेशकों द्वारा निवेश - उच्चतम सीमा की निगरानी : मेसर्स गुजरात एनआरई कोक लिमिटेड
1 नवम्बर 2007
विदेशी संस्थागत निवेशकों द्वारा निवेश - उच्चतम सीमा की निगरानी : मेसर्स गुजरात एनआरई कोक लिमिटेड
भारतीय रिज़र्व बैंक ने 1 नवम्बर 2007 को अधिसूचित किया है कि विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआइआइ) की ओर से संविभाग निवेश योजना (पीआइएस) के अंतर्गत भारत में शेयर बाजारों के माध्यम से मेसर्स गुजरात एनआरई कोक लिमिटेड के शेयरों की और खरीद न की जाए। रिज़र्व बैंक ने कहा है कि मेसर्स गुजरात एनआरई कोक लिमिटेड में विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआइआइ) की सकल शेयर धारिता उसकी चुकता पूंजी के 24 प्रतिशत की उच्चतम सीमा तक पहुंच गयी है।
अजीत प्रसाद
प्रबंधक
प्रेस प्रकाशनी : 2007-2008/605
प्ले हो रहा है
सुनें
पृष्ठ अंतिम बार अपडेट किया गया:
क्या यह पेज उपयोगी था?