संविभाग निवेश योजना के अंतर्गत विदेशी संस्थागत निवेशकों द्वारा निवेश : मेसर्स एवरॉन एज्यूकेशन लिमिटेड
9 जून 2010 संविभाग निवेश योजना के अंतर्गत विदेशी संस्थागत निवेशकों द्वारा निवेश : भारतीय रिज़र्व बैंक ने आज अधिसूचित किया है कि मेसर्स एवरॉन एज्यूकेशन लिमिटेड (एवरॉन सिस्टम्स इंडिया लिमिटेड से परिवर्तित नाम) ने अपने निदेशक बोर्ड स्तर पर तथा असाधारण आम सभा की बैठक में प्राथमिक बाज़र और शेयर बाज़ारों के माध्यम से संविभाग निवेश योजना के अंतर्गत विदेशी संस्थागत निवेशकों द्वारा अपने इक्विटी शेयरों और परिवर्तनीय डिबेंचरों की खरीद की सीमा को अपनी कुल चुकता पूँजी के 100 प्रतिशत तक बढ़ाने का संकल्प पारित किया है। तदनुसार, कंपनी को भारतीय रिज़र्व बैंक की सतर्कता सूची से हटा दिया गया है और अब से उक्त कंपनी के शेयर उन विदेशी संस्थागत निवेशकों/अनिवासी भारतीयों/भारतीय मूल के व्यक्तियों की ओर से गौण बाज़ार में खरीदे जा सकते हैं जिन्होंने विद्यमान सीमा और इस संबंध में दिशानिर्देशों के अधीन संविभाग निवेश योजना के अंतर्गत निवेश करने की अनुमति प्राप्त कर ली है। जे.डी.देसाई प्रेस प्रकाशनी : 2009-2010/1674 |
पृष्ठ अंतिम बार अपडेट किया गया: