विदेशी संस्थागत निवेशक/अनिवासी भारतीय/भारतीय मूल के व्यक्ति द्वारा संविभाग निवेश योजना के अधीन निवेश : मिड डे मल्टीमीडिया लिमिटेड
26 जुलाई 2010 विदेशी संस्थागत निवेशक/अनिवासी भारतीय/भारतीय मूल के व्यक्ति द्वारा संविभाग निवेश योजना के अधीन निवेश : मिड डे मल्टीमीडिया लिमिटेड भारतीय रिज़र्व बैंक ने आज अधिसूचित किया है कि मिड डे मल्टीमीडिया लिमिटेड की शेयरों की खरीद पर संविभाग निवेश योजना (पीआइएस) के अंतर्गत विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआइआइ)/अनिवासी भारतीय (एनआरआइ)/भारतीय मूल के व्यक्ति (पीआइओ) द्वारा लागू प्रतिबंध को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है। तदनुसार, केवल उन विदेशी संस्थागत निवेशक/अनिवासी भारतीय/ भारतीय मूल के व्यक्तियों की ओर से द्वितीयक बाज़ार में उक्त कंपनी के शेयरों की और खरीद की जा सकती है जिन्होंने इस संबंध में विद्यमान सीमा और दिशानिर्देशों के अधीन संविभाग निवेश योजना के अंतर्गत निवेश करने की अनुमति प्राप्त की है। अजीत प्रसाद प्रेस प्रकाशनी : 2010-2011/134 |
पृष्ठ अंतिम बार अपडेट किया गया: