भुगतान बैंकों के आवेदनों के मूल्यांकन के लिए ईएसी सदस्यता में परिवर्तन
25 मई 2015 भुगतान बैंकों के आवेदनों के मूल्यांकन के लिए ईएसी सदस्यता में परिवर्तन भारतीय रिजर्व बैंक ने भुगतान बैंकों के आवेदनों के मूल्यांकन के लिए बाह्य सलाहकार समिति (ईएसी) के सदस्य के रूप में आईसीआरए लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और समूह सीईओ श्री नरेश तक्कर को सुश्री रूपा कुडवा के स्थान पर नियुक्त किया है। सुश्री कुडवा समिति से खुद अलग हो गई है। गौरतलब है कि भारतीय रिजर्व बैंक ने 04 फरवरी, 2015 को भुगतान बैंकों के लिए को बाह्य सलाहकार समिति (ईएसी) के सदस्यों के नामों की घोषणा की थी। सदस्यों के नाम निम्न्नुसार थे:
अल्पना किल्लावाला प्रेस प्रकाशनी : 2014-2015/2489 |
पृष्ठ अंतिम बार अपडेट किया गया: