भारत सरकार की दिनांकित प्रतिभूतियों की बिक्री के लिए संशोधित सामान्य अधिसूचना
भारिबैं/2017-18/157 09 अप्रैल 2018 सरकारी प्रतिभूति बाजार में सभी सहभागी महोदया/महोदय भारत सरकार की दिनांकित प्रतिभूतियों की बिक्री के लिए संशोधित सामान्य अधिसूचना दिनांक 10 अक्तूबर 2008 के हमारे परिपत्र IDMD.1800/08.01.01/2008-09 का संदर्भ लें जिसके साथ 8 अक्तूबर 2008 को भारत सरकार द्वारा जारी सामान्य अधिसूचना एफ. संख्या. 4 (13) -डब्ल्यू और एम/2008 की एक प्रति प्रेषित की थी जो भारत सरकार की दिनांकित प्रतिभूतियां जारी करने से सम्बन्धित है। 2. भारत सरकार ने अब 27 मार्च 2018 को सामान्य अधिसूचना एफ.4 (2) -डब्ल्यूएम / 2018 को सरकारी प्रतिभूतियां जारी करने हेतु जारी की है जो दिनांक 01.04.97 की सामान्य अधिसूचना एफ.4(2) - डब्ल्यू और एम / 97 के अधिक्रमण में है जिसे समय-समय पर संशोधित किया जाता है, इसकी एक प्रति संलग्न है। भवदीया (लता विश्वनाथ) |
पृष्ठ अंतिम बार अपडेट किया गया: