14 और 15 सितम्बर 2013 को आयकर एवं कंपनी कर से संबंधित अग्रिम चालान प्राप्त करने हेतु बैंक शाखाएं खोलना
आरबीआई/2013-14/253 13 सितम्बर 2013 अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक /मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदय / महोदया, 14 और 15 सितम्बर 2013 को आयकर एवं कंपनी कर से संबंधित अग्रिम चालान प्राप्त करने हेतु बैंक शाखाएं खोलना आयकर और कंपनी कर से संबंधित अग्रिम करों के संकलन की सुविधा ऊपलब्ध कराने तथा आयकर दाताओं की संभावित भीड़ से बचने के लिए वित्तीय सेवा विभाग, वित्त मंत्रालय, भारत सरकार के परामर्श से यह निर्णय लिया गया है कि सभी एजेंसी बैंक सरकारी व्यवसाय करने वाली अपनी निर्दिष्ट शाखाओं के काउंटर 14 सितम्बर 2013 एवं 15 सितम्बर 2013 को खुला रखेंगे (इसके कारण इन दोनों दिनों में सामान्य कार्यदिवस होगा) ताकि जनता से आयकर और कंपनी कर से संबंधित अग्रिम कर वाले चालान प्राप्त करने में सुविधा हो । 2. आपसे अनुरोध है कि आप सभी संबंधितों को यह सूचित करें कि वे उक्त अनुदेशों को अनिवार्य रूप से कार्यान्वित करें । 3. कृपया प्राप्ति सूचना भेजें । भवदीय (सत्यपाल उन्नी)
|
पृष्ठ अंतिम बार अपडेट किया गया: