विदेशी मुद्रा विभाग, मुम्बई क्षेत्रीय कार्यालय का भारतीय रिज़र्व बैंक के मुम्बई फोर्ट कार्यालय में स्थानांतरण
18 फरवरी 2013 विदेशी मुद्रा विभाग, मुम्बई क्षेत्रीय कार्यालय का विदेशी मुद्रा विभाग, मुम्बई क्षेत्रीय कार्यालय जो सी-7, प्रथम, 5वीं एवं 6वीं मंजिल, बान्द्रा-कुरला कांप्लेक्स, बान्द्रा (पूर्व), मुम्बई-400 051 में स्थित था, उसे 11 फरवरी 2013 को कारोबार की समाप्ति से प्रथम मंजिल, मुख्य भवन, भारतीय रिज़र्व बैंक, विदेशी मुद्रा विभाग, मुम्बई क्षेत्रीय कार्यालय, शहीद भगत सिंह मार्ग, मुम्बई-400 001 में स्थानांतरित कर दिया गया है। इसलिए अनुरोध है कि भविष्य में महाप्रबंधक, विदेशी मुद्रा विभाग, मुम्बई क्षेत्रीय कार्यालय, भारतीय रिज़र्व बैंक को सारा पत्राचार अब इस पते पर किया जाएः महाप्रबंधक नए टेलीफोन नं: आर. आर. सिन्हा प्रेस प्रकाशनी : 2012-2013/1397 |
पृष्ठ अंतिम बार अपडेट किया गया: