पोर्टफोलियो निवेश योजना के अंतर्गत विदेशी संस्थागत निवेशकों द्वारा निवेशः मेसर्स आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलेपर लिमिटेड और मेसर्स रैडिको खैतान लिमिटेड
5 फरवरी, 2013 पोर्टफोलियो निवेश योजना के अंतर्गत विदेशी संस्थागत निवेशकों द्वारा निवेशः भारतीय रिज़र्व बैंक ने आज अधिसूचित किया है कि आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलेपर लिमिटेड और मेसर्स रैडिको खैतान लिमिटेड ने निदेशक मंडल स्तर पर संकल्प पारित किए हैं और एक विशेष संकल्प पणधारियों द्वारा पारित किया गया है जिनमें विदेशी संस्थागत निवेशकों द्वारा भारत में प्राथमिक बाजार और स्टॉक बाज़ारों के माध्यम से पोर्टफोलियो निवेश योजना के अंतर्गत कम्पनी की प्रदत्त पूँजी के (1) 49% तक (आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलेपर लिमिटेड) और (2) 40% (मेसर्स रैडिको खैतान लिमिटेड) के ईक्विटी शेयरों और परिवर्तनीय डिबेंचरों की खरीद हेतु सहमति दी गयी है। चूंकि आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलेपर लिमिटेड के लिए 49% और मेसर्स रैडिको खैतान लिमिटेड के लिए 40% मध्यस्थ सीमाएं हैं जो उपर्युक्त कम्पनियों द्वारा विदेशी संस्थागत निवेशकों के लिए निर्धारित की गई हैं, रिज़र्व बैंक इनकी निगरानी नहीं करेगा और यह सुनिश्चत करना कम्पनी का उत्तरदायित्व है कि लागू सीमा भंग न हो। यह अनुमोदन इस शर्त के अधीन दिया जाता है कि अनुप्रवाह निवेश सहित एफडीआई नीति और फेमा विनियमों के अनुपालन का दायित्व भारतीय कम्पनियों, मेसर्स आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलेपर लिमिटेड और मेसर्स रैडिको खैतान लिमिटेड पर जारी रहेगा। आर.आर. सिन्हा प्रेस प्रकाशनी : 2012-2013/1315 |
पृष्ठ अंतिम बार अपडेट किया गया: